भारतीय नौसेना में अविवाहित महिला एवं पुरुष उम्मीदवारों से पायलट/ऑब्जर्वर/एयर ट्रैफिक कंट्रोलर के रूप में शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर बनने के लिए आवेदन मांगे गए है।
कोर्स प्रारंभ होने की तिथि- जनवरी, 2019
शैक्षणिक योग्यता- किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 60 फीसदी अंकों के इंजीनियरिंग कोर्स के अंतिम वर्ष में पढ़ाई कर रहे हों। ATC एंट्री के लिए उम्मीदवार का न्यूनतम 60 फीसदी अंकों से अंग्रेजी विषय के साथ 10वीं और 12वीं पास होना भी आवश्यक है।
चयन प्रक्रिया- चयन के लिए सबसे पहले आए हुए आवेदनों की शॉर्ट लिस्टिंग करके एक कटऑफ पर्सेंटेज तैयार किया जाता है और फिर उसी के मुताबिक उम्मीदवार को एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। यह इंटरव्यू 18 मई से 18 जुलाई के दौरान होगा।
आयु सीमा– ATC के लिए उम्र 2 जनवरी, 1994 से 1 जनवरी, 1998 के बीच होनी चाहिए, जबकि ऑब्जर्वर और पायलट पदों के लिए उम्मीदवारों का जन्म- 2 जनवरी, 1995 से 1 जनवरी, 2000 के बीच हुआ हो।
मेडिकल स्टैंडर्ड- ऑब्जर्वर और पायलट पदों के लिए आई साइट 6/6 एवं हाइट- 162.5 सेसी हो। वहीं, ATC के लिए आई साइट- 6/9 एवं पुरुष की ऊंचाई 157 सेमी और महिला की ऊंचाई 152 सेमी होनी चाहिए।
ऐसे करें आवेदन-
इन पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन ही स्वीकार है।
संस्थान की वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन ऑनलाइन भेज सकते हैं- www.joinindiannavy.gov.in
आवेदन की अंतिम तिथि- 4 मार्च, 2018
