सब-इंस्पेक्टर और कांस्टेबल के 7,110 पदों पर भर्तियों के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने फिर आवेदन आमंत्रित किए हैं। आयोग ने इससे पहले अप्रैल में कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। अगर किन्हीं कारणों से कोई उम्मीदवार उस समय आवेदन नहीं कर पाया हो तो अब उनके लिए यह एक सुनहरा मौका है।
इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के आधिकारिक वेबसाइट www.hssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 अक्टूबर है।
पदों का विवरण:
कांस्टेबल (पुरुष)- 5,000
कांस्टेबल (महिला)- 1,147
कांस्टेबल (पुरुष, रिजर्व बटालियन)- 500 पद
सब-इंस्पेक्टर (पुरुष)- 400 पद
सब-इंस्पेक्टर (महिला)- 63 पद
शैक्षिक योग्यता-
कांस्टेबल महिला/पुरुष और कांस्टेबल रिजर्व बटालियन के पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदन को 12वीं पास होना जरूरी है।
सब इंस्पेक्टर महिला/पुरुष के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को ग्रेजुएट होना जरूरी है।
आयु सीमा-
कांस्टेबल महिला/पुरुष और कांस्टेबल रिजर्व बटालियन के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
सब इंस्पेक्टर महिला और पुरुष के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 21 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट- www.hssc.gov.in पर जाएं।
- अगर आप पहली बार रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं तो रजिस्टर बॉक्स में जाएं।
- इसके बाद Continue to Registration पर क्लिक करें। मांगे गए डिटेल्स को भरें।
- इसके बाद पूछे गए जरूरी डिटेल्स को भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- रजिस्टर करने के बाद आप एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म भरने लेने के बाद प्रिंटआउट ले लें।
- आवेदन फीस सबमिट करने की आखिरी तारीख- 25 अक्टूबर
