रायपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। चिंतागुफा थाना क्षेत्र में हुई इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के पास से चार हथियार भी बरामद किए हैं।
न्यूज एजेंसी एएनआई ने इस खबर की पुष्टि करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया।
#Chhattisgarh: Three uniformed bodies of Naxals recovered after an encounter with security forces in Sukma's Chintagufa.
— ANI (@ANI) June 15, 2018
सुकमा के एसपी अभिषेक मीणा ने भी इस घटना की पुष्टि की है।
गौरतलब है कि नक्सल हिंसा के खिलाफ सुरक्षाबल ने पूरे बस्तर क्षेत्र में अभियान चलाया हुआ है। पिछले दिनों सुरक्षाबलों ने जहां बड़ी संख्या में नक्सलियों को ढेर किया है, वहीं कई नक्सली आत्मसमर्पण भी कर चुके हैं।

Related Items:featured, एंटी नक्सल ऑपरेशन, एसपी अभिषेक मीणा, छत्तीसगढ़, नक्सल
Recommended for you
Comments