सिलीगुड़ी। भारतीय थलसेना के पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल एमएम नरावने ने सुकना का दौरा किया। लेफ्टिनेंट जनरल नरावने यहां केंद्रित त्रिशक्ति कोर तथा इसके अधीनस्थ क्षेत्रों के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे।
Lieutenant General MM Naravane, AVSM, SM, VSM, General Officer Commanding-in-Chief of #EasternCommand is on a two day visit to the Sukna based Trishakti Corps and forward areas from 04 to 05 October 18.@SpokespersonMoD pic.twitter.com/LShKEowQIR
— ADG PI – INDIAN ARMY (@adgpi) October 5, 2018
जेओसी नरावने त्रिशक्ति कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल सीपी मोहंती ने उनका स्वागत किया और उन्हें यहां सीमांत क्षेत्र व सेना की तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी। शुक्रवार पांच सितंबर को उन्होंने सिक्किम का दौरा कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली।
