श्रीनगर। सेना के ‘ऑपरेशन ऑल आउट’ के तहत घाटी में आतंकियों की अब खैर नहीं। बडगाम के बाद आज (मंगलवार) को शोपियां में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो और आतंकी ढेर किए। पिछले 24 घंटे के भीतर कश्मीर घाटी में 05 आतंकियों का सफाया किया गया है।
जम्मू-कश्मीर में शोपियां जिले के जैनपोरा इलाके में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान 02 आतंकी को मार गिराया है। खबर के मुताबिक फिलहाल वहां कुछ और आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेर रखा है और मुठभेड़ जारी है। कहा जा रहा है कि इलाके में अभी भी हिजबुल मुजाहिदीन गुट का एक प्रमुख कमांडर छुपा हुआ है।
#UPDATE Shopian encounter: Two terrorists have been neutralized by the security forces; Operation underway https://t.co/5xezyeKaIo
— ANI (@ANI) January 22, 2019
सुरक्षाबलों को शोपियां के सिरमाल गांव में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सर्च अभियान चलाया गया और आतंकियों को घेर लिया गया। यह कार्रवाई मुठभेड़ में तब्दील हो गई और आतंकी मारे गए। बताया जा रहा है कि इन आतंकियों में सज्जाद मागरे भी शामिल है जो खूंखार आतंकी नायकू का करीबी है।
