नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के रक्षा उपक्रम औऱ नवरत्न का दर्जा हासिल भारत इलेक्ट्रानिक्स ने इस साल ( 2018-19) की पहली तिमाही में अपने टर्नओवर में 23 प्रतिशत की रिकार्ड बढोतरी दर्ज की है।
भारत इलेक्ट्रानिक्स तीनों सेनाओं के लिये कई किस्म की मिसाइलें, रेडार, एवियानिक्स उपकरण आदि बनाती है।
भारत इलेक्ट्रानिक्स के प्रवक्ता के मुताबिक इस दौरान इसका टर्नओवर 2077.84 करोड़ रहा । पिछले साल यह 1694 करोड़ रुपये था। वित्तीय साल 2018-19 की पहली तिमाही के दौरान कर पूर्व लाभ 250.21 करोड़ रुपये रहा। जो पिछले साल की इसी अवधि में 179 करोड़ रुपये के स्तर पर 40प्रतिशत अधिक रहा। इस दौरान कर के बाद लाभ 179 करोड़ रुपये का रहा।
एक जुलाई तक भारत इलेक्ट्रानिक्स का आर्डर बुक 41645 करोड़ रुपये का था।

Related Items:Bharat Electronics, featured, Rakshak News, Record turnover, भारत इलेक्ट्रानिक्स, रिकार्ड टर्नओवर
Recommended for you
Comments