पुछ। पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तानी सेना ने लगातार दूसरे दिन भी पुछ में गोलाबारी की थी और अगले दिन गुरुवार को सुबह किरनी सेक्टर में फायरिंग की।
सूत्रों के मुताबिक फायरिंग के बहाने पाकिस्तानी से आतंकवादियों को भारतीय सीमा में घुसाने की जुगत में है। इस बीच भारतीय सेना ने पाक की इस फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया और पाकिस्तान के मंसूबों को विफल कर दिया।
खास बात यह है कि दो दिन से जारी इस गोलाबारी में सीमा के पास रहने वाले नागरिकों में दहशत और खौफ का माहौल है।

Related Items:featured, fireworks, Karini Sector, pakistan army, violates ceasefire, किरनी सेक्टर, गोलाबारी, पाक सेना, संघर्ष विराम उल्लंघन
Recommended for you
Comments