नई दिल्ली। ओडिशा में चक्रवाती तूफान ‘TITLI’ के बाद भारी बारिश और बाढ़ बीच भारतीय नौसेना ने अपना राहत अभियान शुरू कर दिया है। गोपालपुर में नौसेना के दो चेतक हेलिकॉप्टर आज सुबह राहत व बचाव कार्य के लिए लगाए गए हैं। यह हेलिकॉप्टर ओडिशा के गंजाम और गजपति जिलों में खाने-पीने की सामग्री लोगों तक पहुंचा रहे हैं।
#CycloneTitli The helicopter is also carrying Diving Team, Gemini and OBM. Two Chetak helicopters are also being deployed to Asika Village at the confluence of Rushikulya and Bara Rivers in Behrampur, Odisha for relief operations. pic.twitter.com/kDZ5fP683t
— SpokespersonNavy (@indiannavy) October 12, 2018
यह हेलिकॉप्टर जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित 19 स्थानों पर खाद्य-पदार्थों की आपूर्ति कर रहे हैं। अलावा इसके वायजाक से राहत प्रयासों को और तेज करने के लिए एक हेलिकॉप्टर भेजा गया है।
इस अभियान का समन्वय नौसेना के प्रभारी अधिकारी ओडिशा द्वारा किया जा रहा है। जिला प्रशासन के अनुरोध पर इच्छापुरम में नौसेना की डाइविंग टीम तैनात की गई है।
