नई दिल्ली। भारतीय नौसेना के लिये रक्षा मंत्रालय ने कोलकाता स्थित गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (जीआऱएसई) को चार सर्वे शिप बनाने का आर्डर दिया है। यह ठेका 2435 करोड़ रुपये का है जो 54 महीनों के भीतर पूरा होगा।
जीआरएसई के साथ इस आशय के समझौते पर रक्षा मंत्रालय की ओर से संयुक्त सचिव रविकांत और जीआरएसई की ओर से कमोडोर एस नायर ने हस्ताक्षर किये। यह ठेका हासिल करने के लिये देश की सभी अग्रणी युद्धपोत निर्माता कम्पनियों ने टेंडर भरे थे। पहले सर्वे शिप को 36 वें महीने में सौंपा जाएगा। इसके बाद हर छह महीने पर पोत सौंपे जाएंगे।
जीआरएसई देश की अग्रणी पोत निर्माता कम्पनी है। ताजा आर्डर की वजह से इसका आर्डर बुक 22,604 करोड़ रुपये का हो गया है। 1960 में स्थापना की बाद से इस कम्पनी ने अब तक 98 युद्धपोत भारतीय नौसेना के लिये बनाए हैं।
फिलहाल जीआरएसई में पी-17ए प्रोजेक्ट के तहत तीन स्टील्थ फ्रिगेट बनाए जा रहे हैं। इसने अब तक एडवांस्ड फ्रिगेट से लेकर एंटी सबमरीन कोरवेट, फ्लीट टैंकर, फास्ट अटैक एयरक्राफ्ट आदि बनाए हैं।
सर्वे शिप 110 मीटर लम्बे होंगे और 33 सौ टन विस्थापन क्षमता के होंगे। ये पोत भारतीय समुद्री इलाके का सर्वेक्षण करेंगे।
