‘शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मिटने वालों का यही नामों निशां होगा..’ये महज दो पंक्तियां ही नहीं बल्कि एक सैनिक की शहादत का महत्त्व चंद शब्दों में समझा देती हैं। यही कारण है कि शहीदों की याद में, उनके द्वारा देश के लिए किये गए बलिदान को समर्पित अनेक युद्ध स्मारकों का निर्माण किया गया है। युद्ध स्मारक हर उस शहीद के जज्बे, पराक्रम, शौर्य और बलिदान की गाथा बयां करता है जिसने वतन पर अपनी जिन्दगी कुर्बान की है। उनकी शहादत की कहानियां आज भी सुनने वाले के रोंगटे खड़े कर देती है। यही कारण है कि हर राहगीर युद्ध स्मारकों पर रुकने और शहीदों को नमन करने को मजबूर हो जाता है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ प्रसिद्ध ‘वार मेमोरियल’ के बारे में-
इंडिया गेट युद्ध स्मारक, नई दिल्ली
सन् 1914 और 1921 के बीच विश्व युद्ध के दौरान शहीद भारतीय सैनिकों के सम्मान में स्थापित स्मारक ‘इंडिया गेट’ भारत की राजधानी नई दिल्ली के बीचों-बीच स्थित है। राष्ट्रपति भवन से 2.3 किमी दूर, यह राजपथ पर स्थित है। इंडिया गेट एक युद्ध स्मारक है जो सैनिकों के सम्मान में समर्पित है और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करता है। आज ‘इंडिया गेट’ दिल्ली में सबसे लोकप्रिय पर्यटक आकर्षणों में से एक है।
