पड़ोसी देशों से लगातार मिल रही चुनौतियों के बाद भारत सरकार अपने रक्षा संसाधनों के विकास और बढ़ोत्तरी पर ध्यान दे रही हैं। सहयोगी देशों के बीच हुए रक्षा सौदों में भी तेजी आई है। हाल ही में भारतीय वायुसेना ने इंटिग्रेटेड वेपन सेंसर सिस्टम से लैस लड़ाकू विमान राफेल की डील फाइनल की है। राफेल के बाद भारत अनमैंड एरियल व्हीकल प्रीडेटर को अपनी सेना में शामिल करना चाहता है। आइये जानते हैं कि आखिर कौन-कौन से ऐसे महत्वपूर्ण हथियार हैं, जो जल्द ही भारतीय रक्षा प्रणाली में शामिल हो सकते हैं या जिनकी खरीद पर भारत नजर बनाए हुए है।
अनमैंड एरियल व्हीकल प्रीडेटर (अमेरिका)

अनमैंड एरियल व्हीकल प्रीडेटर (अमेरिका)
अनमैंड एरियल व्हीकल प्रीडेटर जनरल एटॉमिक्स द्वारा बनाया गया यूएवी है, जिसका मुख्य काम दुश्मन के इलाके में निगरानी करना है, वहीं इनमें दो से छह जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइलें भी लगाई जा सकती है। साल 2011 में फाइनल हुई एक डील के तहत भारत अमेरिका से 10 सी-17 हेवी लिफ्ट मिलिट्री एयरक्राफ्ट खरीदेगा। ये डील 4.1 बिलियन डॉलर में फाइनल हुई थी।
