जम्मू। सर्जिकल स्ट्राइक की रणनीति बनाने वाले स्पेशल फोर्स के लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह ने सेना की खास मानी जाने वाली 16 कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (GOC) का पदभार संभाल लिया।
गौरतलब है कि 2016 में लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह की अगुवाई में चलाए गए इस अभियान को कामयाब बनाने में विशेष भूमिका रही थी। जिसमें गुलाम कश्मीर में आतंकियों के कैंप तबाह कर उड़ी हमले का बदला लिया गया था। यह अभियान सेना के उत्तरी कमान ने चलाया था।
खबर के मुताबिक शुक्रवार को लेंफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह ने जम्मू के नगरोटा में लेंफ्टिनेंट जनरल सरणजीत सिंह से 16वीं कोर के GOC का पदभार संभाल लिया।

Related Items:16 Corps, featured, GOC, Lieutenant General, Paramjeet Singh, Rakshak News, जीओसी, लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत
Recommended for you
Comments