जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों ने शनिवार सुबह एक मुठभेड़ में चार आतंकी मार गिराया है। पुलवामा के राजपोरा गांव में हुई इस मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों और SOG के संयुक्त अभियान में 04 आतंकी ढेर किए गए। मीडिया खबरों के मुताबिक सुरक्षा बलों का ऑपरेशन खत्म हो चुका है।
S P Pani, IG Kashmir range on Pulwama encounter: After the area was cordoned off, there was exchange of fire in which 4 terrorists were killed, affiliated to proscribed terrorist outfit JeM, from info we have, one of the terrorists was a foreign terrorist, apparently a Pakistani. pic.twitter.com/weLId04pLE
— ANI (@ANI) December 29, 2018
घाटी में खुफिया जानकारी के बाद सुरक्षाबलों ने राजापोरा गांव में तलाशी अभियान चलाया। जिसके बाद आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी थी। गोलीबारी थमने के बाद मारे गए आतंकियों की पहचान मुजम्मिल अहमद (रोहमू, पुलवामा), मुजम्मिल अहमद (प्रीचो, पुलमावा), वसीम अहमद (टीकेन, पुलवामा) और चौथा आतंकी एक विदेशी है। इन आतंकियों के शव के पास से भारी संख्या में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुए हैं।
इससे पहले जम्मू के सांबा सेक्टर में भारतीय सेना द्वारा चलाए गए एक सर्च ऑपरेशन में जमीन में दबे दो एके- 47 राइफल और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किए गए थे।
