पटना। बिहार के नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के नाम की घोषणा होने के बाद कयासों का सिलसिला थम गया है। अब यह साफ हो गया है कि प्रदेश की अगली कमान किसके हाथों में होगी। 1984 बैच के बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी केएस द्विवेदी नए पुलिस महानिदेशक बनाए गए हैं। आईपीएस अफसर द्विवेदी मूलरूप से उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क रहने वाले हैं।
केएस द्विवेदी अभी वर्तमान में डीजी ट्रेनिंग और केंद्रीय चयन पर्षद (कांस्टेबल भर्ती) के अध्यक्ष हैं। इससे पहले वह कई अहम पदों पर रह चुके हैं। जानकारी के अनुसार वर्तमान डीजीपी पीके ठाकुर बुधवार को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। अगले डीजीपी के लिए 04 नामों पर अटकलों का बाजार गर्म था।
डीजीपी पद के लिए 1984 बैच के ऑफिसर केएस द्विवेदी और रविंद्र कुमार, जबकि 1987 बैच के सुनील कुमार और गुप्तेश्वर पांडेय के नामों की चर्चा थी। उल्लेखनीय है कि डीजीपी पीके ठाकुर 28 फरवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। परंपरा के मुताबिक डीजी और एडीजी स्तर के अधिकारियों को सेवानिवृत्ति के पूर्व विदाई परेड में सलामी दी जाती है।
