नई दिल्ली। भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के वरिष्ठ अधिकारी एसएस देशवाल ने बुधवार को भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) का महानिदेशक पद संभाल लिया। हरियाणा कैडर के 1984 बैच के IPS अधिकारी इससे पहले सशस्त्र सीमा बल (SSB) में महानिदेशक थे। देशवाल इस अर्धसैनिक बल के 30वें प्रमुख हैं।
कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश के मुताबिक कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने ITBP के महानिदेशक के तौर पर देशवाल की नियुक्ति को मंजूरी दी। देशवाल 31 अगस्त, 2021 तक इस पद पर रहेंगे। उन्होंने आज ही पदभार ग्रहण कर लिया। गौरतलब है कि ITBP के महानिदेशक आरके पचनंदा बुधवार को सेवा निवृत्त हो गये।
हिमालय से लगती सीमाओं समेत विभिन्न ऑपरेशनों के तहत तैनात ITBP की स्थापना वर्ष 1962 में चीन हमले के बाद की गई थी। लगभग 90 हजार जवानों वाला यह बल केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन विभिन्न भूमिकाएं निभाता है।
