गौरव, स्वाभिमान, आजादी, स्थापत्य, भव्यता, विराटता तथा बनती-बिगड़ती दिल्ली का मूक गवाह है लाल किला। 15 अगस्त को आजादी की 74वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लालकिले की प्राचीर से देश को संबोधित करेंगे। लाल रंग की यह खूबसूरत चट्टान जैसी मजबूत इमारत अपने भीतर इतिहास समेटे हुए है। इतिहास की इस धरोहर ने बहुत कुछ देखा है। आइये आज जानते हैं लाल किले के बारे में कुछ तथ्यः
अकबर के पोते ने बनवाया था लाल किला
लाल किले का निर्माण मुगल बादशाह अकबर के पोते शाहजहां ने करवाया था। शाहजहां ने वर्ष 1638 में जब अपनी राजधानी आगरा से दिल्ली स्थानांतरित करने का निर्णय लिया तभी लाल किले व शाहजहांनाबाद का निर्माण करवाया था। शाहजहांनाबाद यानी आज की पुरानी दिल्ली।

Related Items:featured, अकबर, करोड़, लालकिला, स्वतंत्रता दिवस, स्वतंत्रता दिवस विशेष
Recommended for you
Comments