नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने आईबी के निदेशक राजीव जैन और रिसर्च और एनालिसिस विंग (RAW) के प्रमुख अनिल धस्माना को 6-6 महीने के सेवा विस्तार पर मुहर लगाई है।
इन दोनों अधिकारियों का कार्यकाल इस महीने के अंत में समाप्त हो रहा था। जैन का कार्य 30 दिसंबर को जबकि धस्माना का कार्यकाल 29 दिसंबर को खत्म हो रहा था।
अधिकारियों के मुताबिक केंद्र सरकार दोनों खुफिया एजेंसियों के प्रमुखों के कामकाज से संतुष्ट है। गौरतलब है कि झारखंड के 1980 बैच के आईपीएस अधिकारि जैन 30 दिसंबर 2016 को दो साल के लिए आईबी निदेशक नियुक्त किए गए थे।

Related Items:featured, IB, IB प्रमुख, RAW chief, RAW प्रमुख, tenure extended, कार्यकाल
Recommended for you
Comments