‘खिलाड़ी’ शीर्षक की कई फिल्मों का हिस्सा बनने की वजह से लोग अक्षय कुमार को ‘खिलाड़ी कुमार’ के रूप में जानते हैं। पर आपको जानकार ताज्जुब होगा कि पटियाला हाउस सरीखी (जिसमें क्रिकेटर बने) इक्का-दुक्का फिल्मों को छोड़ दिया जाये तो वे फिल्मों में खिलाड़ी के रूप में भला कहां नजर आए हैं? तो फिल्मों में उन्होंने ज्यादातर कौन से रोल किए हैं? हो सकता है आपको हैरानी हो पर सच यही है कि तकरीबन तीन दशक लंबे अभिनय जीवन में वह पर्दे पर सबसे ज्यादा बार पुलिस अफसर बनकर उतरे हैं। पुलिस के अलावा वह कई फिल्मों में फौजी, कमांडो और स्पेशल ऑपरेशन करने वाले अफसर भी बने हैं। नेवी के अफसर का किरदार भी वह निभा चुके हैं। आज हम आपको अक्षय कुमार की कुछ ऐसे ही किरदारों वाली फिल्मों के बारे में बता रहे हैं।
‘हॉलीडे’
चार वर्ष पहले प्रदर्शित इस फिल्म को अक्षय कुमार की बेस्ट फिल्मों में से एक कहा जाये तो कुछ गलत नहीं होगा। इस फिल्म में वह कैप्टन विराट बख्शी बने हैं। छुट्टियों में वह घर आता है तो कुछ घटनाएं उसे चैन से नहीं बैठने देती और वह सरहद की तरह यहां भी देश के दुश्मनों को खत्म करने में लग जाता है। अपनी चतुराई से वह आतंकवादियों के नेटवर्क को खत्म कर देता है।
