श्रीगंगानगर। भारत-पाकिस्तान सीमा के निकट करणपुर में एक मानव रहित ड्रोन मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों में एक खेत मे ड्रोन को देखा तो वे अचंभे में पड़ गए। यह ड्रोन करीब 06 फीट लंबा तथा इसके पंखे की लंबाई तकरीबन 10 फीट है।
गांव के लोगों ने इस बाबत जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। ड्रोन कहां से आया है इस बात का अभी तक पता नहीं चल पाया है। माना जा रहा है कि यह ड्रोन पाकिस्तान की ओर से जासूसी के लिए भेजा गया था पर तकनीकी खराबी की वजह से यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पुलिस ने इस बाबत खुफिया एजेंसियों को भी सूचित कर दिया है।

Related Items:border, Drone, espionage, featured, Pakistan, Rakshak News, sensation, जासूसी, ड्रोन, पाकिस्तान, भारत, सनसनी
Recommended for you
Comments