किस याद में मनाया जाता है पुलिस स्मृति दिवस ?
देश की रक्षा में शहीद हुए पुलिस बल सदस्यों की पुण्य स्मृति में हर साल 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति मनाय जाता है। 21 अक्टूबर, 1959 को लद्दाख के हाट स्प्रिंग नामक स्थान के पास भारतीय तिब्बत सीमा पर चीनी गतिविधियों की निगरानी कर रहे 21 सदस्यीय गश्ती दल पर चीनी फौज ने धोखे से बड़ा हमला बोला था। इसमें बल के 10 जवान शहीद हो गए थे। उनकी याद में यह दिवस मनाया जाता है।

Related Items:Charioteer's Properties, Defence History, featured, MiG-29 Fighter Aircraft, operation pawan, Police Smriti Day, RAF
Recommended for you
Comments