सोनीपत। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के महानिदेशक राजीव राय भटनागर ने यहां खेवड़ा स्थित सीआरपीएफ केंद्र में जवानों के परिवारों के रहने लिए 358 आवास सौंपे। विभिन्न प्रदेशों में तैनात जवानों के परिवार इन आवासों में रह सकेंगे।
आवासों का उद्घाटन डीजी राजीव राय भटनागर ने किया। इससे पहले इस केंद्र में 300 से अधिक आवास बने हुए हैं। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर अंचल के वीएसके कौमुदी, पश्चिम-उत्तर सेक्टर के महानिरीक्षक सुधाकर उपाध्याय, उप महानिरीक्षक ओंकार सिंह चाडक तथा नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन के कई अधिकारी भी मौजूद थे।

Related Items:358 आवास, CRPF महानिदेशक, featured, Rakshak News, Sonipat, जवान, राजीव राय भटनागर, सीआरपीएफ, सोनीपत
Recommended for you
Comments