नई दिल्ली। हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के सात अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में केन्द्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने केस दर्ज किया है। मीडिया खबरों के मुताबिक इन अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने जनवरी से अगस्त 2018 के बीच कंपनी के धन का दुरुपयोग करते हुए और अवैध तरीके से ठेकेदारों को तकरीबन 5 करोड़ रुपये का भुगतान किया। इस मामले में धारा 120 बी (आपराधिक षडयंत्र), 409, 420 (ठगी), 467 (सुरक्षा में सेंध), 460 समते 471 के तहत केस दर्ज किया गया है।
CBI registers case against 7 officials of Hindustan Aeronautics Limited (HAL) over corruption charges. It is alleged that around Rs. 5 crore have been paid to the contractors from Jan to Aug 2018 based on forgery and misappropriation of company funds. pic.twitter.com/fyPPhLe5Lw
— ANI (@ANI) October 24, 2018
गत 10 अक्टूबर को की गई शिकायत के मुताबिक महीने की शुरुआत में ही छमाही ऑडिट के दौरान इस बात का खुलासा हुआ कि बगैर जरूरी दस्तावेज, बिल और रसीद के ही कुछ वाउचर का भुगतान कर दिया गया।
