गुरदासपुर। करतारपुर कॉरिडोर का आधारशिला रखते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का धन्यवाद किया लेकिन पाक के आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि देश की शांति और सौहार्द को नुकसान पहुंचाने का प्रयास पाकिस्तान न करे।
कैप्टन ने कहा कि मैं भारतीय सेना में 10 साल कमर जावेद बाजवा से सीनियर हूं। वर्ष 1963 में मैंने कमीशन लिया था और मैं तो परवेज मुशर्रफ से भी एक वर्ष सीनियर हूं। फौजी को यह कौन सिखाता है कि बेकसूर और मासूमों की हत्या करो, जवानों को गोलियों से छलनी कर दो। सीमा पर हमारे जवान मारे जा रहे हैं।
अमृतसर के निरंकारी सत्संग पर ग्रेनेड से हमला किया गया, पठानकोट एयरबेस, दीनानगर में घुसकर हमला करवा दो, यह बाजवा को कौन सिखाता है ? सत्संग करने वाले मासूमों का क्या कसूर था। शर्म आनी चाहिए बाजवा को, यह बुजदिली है। मैं सिख धर्म का हूं, पर पंजाब के प्रति मेरा फर्ज भी है, इसलिए मैं 28 नवंबर को पाकिस्तान नहीं जा रहा हूं।
Welcome decision of Pakistan PM @ImranKhanPTI to build Kartarpur Corridor but will not go there for their ground-breaking ceremony unless Pak ends violence against India. As CM, I have a responsibility to Punjab & will protect it from terror till the last drop of my blood. pic.twitter.com/13ociXp6y8
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) November 26, 2018
पंजाब कई साल आतंकवाद से जूझता रहा, जिससे आर्थिक मामले में काफी पीछे रह गया है। पंजाब में आतंकवादी कार्रवाई ISI कराती है, जो पाकिस्तान आर्मी के अन्तर्गत काम करती है। पंजाब में आतंकवादी गतिविधियों गतिविधियों में लिप्त 81 लोग पकड़े जा चुके हैं और 70 आर्म्स बरामद हुए हैं। कैप्टन ने कहा- हम कमजोर नहीं, हमें निपटना आता है। उन्होंने कहा मैं पाकिस्तान जाना चाहता हूं पर तब जाऊंगा जब पाकिस्तान की नापाक हरकतें बंद होंगी। कारतारपुर कॉरिडोर शुरू होने पर पहले जत्थे के साथ पहले दिन मैं करतारपुर जरूर जाऊंगा।
