नई दिल्ली। देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. अब्दुल कलाम के जन्म दिन पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) की मोटरसाइकिल टीम ‘जाबांज’ ने नया विश्व कीर्तिमान स्थापित किया। यह विश्व रिकार्ड सामूहिक रूप से बनाया है टीम के आरक्षक सुधाकर यादव और आरक्षक शशि कुमार ए ने। उन्होंने रॉयल एनफील्ड 350 सीसी मोटरसाइकिल पर साइड राइडिंग करते हुए तीन घंटे 13 मिनट और 27 सेकंड में 105 किलोमीटर से भी ज्यादा की दूरी तय की। खास बात यह है कि बिना हेंडल पकड़े यह दूरी तय की और विश्व रिकार्ड बनाया।
Border Security Force #Janbaz team attempting to create fresh world record in motorcycle stunts. Watch Shashi and Sudhakar side riding sitting on their 350 @royalenfield https://t.co/Stts6sQwSo
— BSF (@BSF_India) October 15, 2018
टीम का नेतृत्व कर रहे द्वितीय कमान अधिकारी सतीश कुमार मिश्र ने इस अवसर पर विजेताओं को बधाई दी और कहा कि हमारी टीम पूर्व राष्ट्रपति कलाम के विचारों से काफी प्रभावित है तथा उनके कहे गये हर विचार को प्रेरणा स्रोत के रूप में लेती रही है।
दिल्ली के छावला स्थित वाधवा परेड स्थल पर आयोजित किए गए इस समारोह में काफी संख्या में अधिकारी और सैनिक मौजूद रहे। खुशगवार मौसम में जाबांजी भरा यह कीर्तिमान बनाया गया। बल के महानिदेशक रजनीकांत मिश्र ने इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है। टीम का अगला आयोजन 17 अक्टूबर को किया जायेगा।
