श्रीनगर। सोमवार रात कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने हमला कर दिया। हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान (CRPF) के दो जवान जख्मी हो गए। इस बीच सुरक्षा बलों ने श्रीनगर, कुलगाम, शोपियां और बांडीपुर में आतंकियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया।
सूत्रों के मुताबिक आतंकियों ने रात 9:30 बजे सीआरपीएफ की 183वीं वाहिनी के शिविर पर अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर से दो ग्रेनेड दागे। इस बीच एक ग्रेनेड हवा में और दूसरा शिविर के भीतर खुली जगह में फटा। फायरिंग करते हुए आतंकवादियों ने शिविर में घुसने की कोशिश की। 5-7 मिनट की जवानों द्वारा की गई फायरिंग में अंधेरे का फायदा उठाते हुए आतंकी भाग निकले।
हमले में सीआरपीएफ के जवान कांस्टेबल अमित कुमार और कांस्टेबल संतोष भारती घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इससे पहले तड़के सुरक्षा बलों ने पुलवामा के अरिहार इलाके में अलग-अलग छापों में एक दर्जन से भी अधिक युवाओं को हिरासत में लिया है। गौरतलब है कि घाटी में जारी निकाय चुनाव के अंतिम चरण में पुलवामा, पामपोर निकाय चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान होना है।
