पुंछ। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में बारूदी सुरंग फटने से बारतीय सेना के एक जवान तथा पोर्टर के घायल हो जाने की खबर है।
मिली जानकारी के अनुसार सीमा के पास इंजीनियर बटालियन के लांस नायक भूपेंद्र सिंह तथा पोर्टर नाजिर अहमद ड्यूटी पर थे। इसी बीच उनका पांव सीमा पर बिछी बारूदी सुरंग पर पड़ गया। बारूदी सुरंग फंटने के बाद जोरदार धमाका हुआ और दोनों घायल हो गए।

Related Items:Army Personnel, featured, injured, Landmine, Porter, घायल, जवान, पोर्टर, बारूदी सुरंग, सेना
Recommended for you
Comments