जम्मू। भारतीय थल सेना के दाह डिवीजन की आर्मी एडवेंचर विंग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय पैरा ग्लाइडिंग प्रतियोगिता का सफल समापन बुधवार को हो गया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि थे उत्तरी कमान के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह। उन्होंने विजेताओं को पुरस्कृत किया और विजेताओं के पैरा ग्लाइडिंग कौशल तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की। अन्य विशिष्ट अतिथियों में शामिल थे दाह डिवीजन के जीओसी मेजर जनरल एके सामंता, मेजर जनरल कुप्रीत सिंह, बीएसएफ जम्मू के आईजी रामअवतार, ब्रिगेडियर सुखबीर सिंह, कांगड़ा के एसडीएम विकास शुक्ला।
पहली इंटर सर्विसिज पैरा ग्लाइडिंग प्रतियोगिता का आयोजन हिमाचल प्रदेश के Bir-Billing में किया गया। यह अपने किस्म की अनूठी प्रतियोगिता थी जिसमें आर्मी, नेवी, एयरफोर्स, बीएसएफ तथा असम राइफल्स के पैरा ग्लाइडरों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में ‘सेना को जानें’ के तहत सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए युवाओं को प्रेरित किया गया। और सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए उनका मार्गदर्शन किया गया।
