अजय देवगन एक बार फिर चर्चा में हैं। फिल्म ‘रेड’ में उनकी एक्टिंग की हर कोई तारीफ कर रहा है। इंकम टैक्स की रेड पर बनी इस फिल्म में अजय देवगन ने एक ईमानदार अफसर की भूमिका निभाई है। वह किसी दबाव में नहीं आते और अपने कर्तव्य का निर्वाह पूरी ईमानदारी और लगन से करते हैं। हालांकि इस फिल्म में उन्होंने कोई वर्दी नहीं पहनी है लेकिन जब-जब वह पर्दे पर वर्दी पहनकर उतरे हैं उन्हें समीक्षकों और दर्शकों से हमेशा वाहवाही ही मिली है। आज हम आपको अजय देवगन की कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में बता रहे हैं जिनमें वर्दी पहनकर उतरे और छा गए। इनमें से शायद कई फ़िल्में या सारी फिल्में आपने देखी होंगी आइये एक फुरसत भरी नजर डालते हैं-
‘टैंगो चार्ली’ दमदार भूमिका में छोड़ी छाप
निर्देशक मणिशंकर की यह फिल्म अर्धसैनिक बलों और सेना के अभियानों का बारीकी से वर्णन करती है। फिल्म की खासियत वैसे तो इसका कथानक है लेकिन पटकथा की बारीकियों को पर्दे पर उतारने में अजय देवगन ने सच में कमाल कर दिखाया है। ऐसे इलाकों में जहां कदम-कदम पर खतरा है वहां जवान किस तरह उनसे पार पाते हैं, पर्दे पर सहज रूप से उतर आता है। इस फिल्म में सही मायनों में जिन्दगी -जिन्दगी की तरह और मौत-मौत की तरह दिखती है। जब सामने दुश्मन हो तो भावनाएं नहीं, आपकी ट्रेनिंग काम आती है। इस फिल्म में अजय देवगन ने हवलदार मुहम्मद अली का किरदार निभाया है। उनके चलने का अंदाज, भाव-भंगिमाएं दर्शकों को बहुत कुछ समझाते हुए चलती है।
