अगर हम अपने-अपने घर में बेफिक्र होकर चैन की नींद सो पाते हैं, तो उसका पूरा श्रेय उस राज्य की पुलिस को जाता है। यहां हम बात कर रहे हैं यूपी पुलिस की, जिसका नारा है- ‘सुरक्षा आपकी संकल्प हमारा’। राज्य की पुलिस राज्य और उसकी जनता की सुरक्षा के लिए हमेशा तैनात रहती है। आइये जानते हैं उत्तर प्रदेश पुलिस से जुड़ी 7 खास बातें-
19 करोड़ लोगों की सुरक्षा का जिम्मा
1863 में गठित हुई उत्तर प्रदेश पुलिस भारत के राज्य उत्तर प्रदेश में 2,36,286 वर्ग किमी के क्षेत्र में तकरीबन 19 करोड़ लोगों (वर्ष 2011 की जनसंख्या के अनुसार) को सुरक्षा मुहैया कराती है। यह राज्य में न्याय एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए उत्तरदायी पुलिस सेवा है।

Related Items:featured, Rakshak News, Suraksha Apki sankalp hamara, UP Police's slogan, उत्तर प्रदेश पुलिस, नारा, यूपी पुलिस, सुरक्षा आपकी संकल्प हमारा, स्पेशल विंग्स, स्मार्ट पुलिस अवार्ड
Recommended for you
Comments