नई दिल्ली। भारतीय पुलिस सेवा के 2017 बैच के लगभग 100 प्रोबेशनरों ने सोमवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भेंट की।
प्रधानमंत्री ने प्रोबेशनरों से बातचीत में समर्पण से काम करने, विशिष्टता के साथ कार्य प्रदर्शन करने और दी गई भूमिकाओँ और दायित्वों के महत्व पर बल दिया। प्रधानमंत्री ने प्रोबेशनरों को कर्तव्य का पालन करते हुए अपनी जान न्योछावर करने वाले 33 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों के बलिदान की याद दिलाई।
प्रधानमंत्री के साथ सुशासन, अनुशासन तथा आचार-व्यवहार, महिला सशक्तिकरण और फोरेंसिक विज्ञान जैसे विषयों पर चर्चा की गई।

Related Items:2017 बैच, featured, IPS probationers, PM Modi, आईपीएस प्रोबेशनरों, प्रधानमंत्री मोदी
Recommended for you
Comments