लखनऊ। बहुचर्चित श्रवण साहू हत्याकांड की सीबीआई जांच को लेकर हाईकोर्ट ने सोमवार को हरी झंडी दे दी है। पुलिस पर परिजनों के लगाये गए आरोप व व्यापारी को सुरक्षा के साथ कई बिन्दुओं को लेकर सीबीआई अपनी जांच करेगी। वहीं कोर्ट ने मामले को लेकर आईजी स्थापना को तलब किया है।
गौरतलब है कि राजधानी में हुए श्रवण हत्याकांड के बाद पीड़ित परिजनों ने न्याय और पुलिसिया जांच को संदिग्ध बताया और सीबीआई जांच के याचिका कोर्ट में दी। सोमवार को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने सीबीआई जांच के आदेश दे दिया है। श्रवण हत्याकांड में पुलिस की क्या भूमिका रही, उन्होंने जांच में क्या किया और क्या दिखाया है। मृतक व उनके परिवार के अपील के बावजूद सुरक्षा क्यों नहीं दी गई। इन सब बिन्दुओं ने सीबीआई अपने स्तर से मामले की जांच करेगी।
वहीं कोर्ट ने हत्याकांड में लापरवाही बरतने वाले आरआई की पोस्टिंग व थाना पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाये है। कोर्ट ने आईजी स्थापना को तलब किया है। मामले की अगली सुनवाई चार अप्रैल को आईजी स्थापना को अपना शपथ पत्र देना होगा।
