बेशक पुलिस के बगैर किसी भी समाज का काम नहीं चल सकता लेकिन इसके बावजूद ज्यादातर देशों में नागरिकों के दिलोदिमाग में पुलिस की छवि अच्छी नहीं है। अकसर पुलिस पर जो आरोप लगता है कि वह पैसे लिए बिना काम नहीं करती। भारत में भी जब-तब पुलिस के काम करने के तौर-तरीकों पर सवाल उठते रहे हैं। आज हम आपको दुनिया के ऐसे 09 पुलिस बलों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें उनके देश के नागरिक ही भ्रष्ट मानते हैः
हैती की पुलिस
हैती की पुलिस दुनिया की सर्वाधिक भ्रष्ट पुलिस बल है। यह अपने अनुचित कार्यों से पिछले काफी समय से हैती के समाज एवं संस्कृति पर नकारात्मक प्रभाव डाल रही है। अभी हाल के वर्षों में, हैती की राष्ट्रीय पुलिस ने कई प्रकार के मानवाधिकारों का हनन किया है और अपहरण, ड्रग की तस्करी तथा पुलिसिया निर्ममता का प्रदर्शन किया है।

Related Items:featured, Indian Defence News, Rakshak News, Somalia Police, World Corrupt Police, अफगानिस्तान, इराक, केन्या की पुलिस, दुनिया, पाकिस्तान, भ्रष्ट पुलिस बल, मैक्सिको की पुलिस, रूस, सूडान, सोमालिया, हैती की पुलिस
Recommended for you
Comments