यूपी पुलिस अपनी इमेज को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती है। लेकिन इस बात में भी कोई शक नहीं कि यूपी पुलिस अपनी छवि बदलने को लेकर लगातार प्रयासरत है। कहने को जनता भले ही यूपी पुलिस को दबंग पुलिस के रूप में जानती हो लेकिन उत्तरप्रदेश पुलिस का एक और मानवीय चेहरा भी है जिसे हम कम ही देख पाते हैं। आज हम जो तस्वीरें आपके लिए लाएं हैं उन्हें देखकर आपको भी यूपी पुलिस पर गर्व होगा:-
ऑन ड्यूटी ‘नायक’
उत्तरप्रदेश पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल भूपेंद्र सिंह तोमर ने फर्ज अदायगी की एक मिसाल पेश की है। यूपी 100 पर तैनात भूपेन्द्र अपनी ड्यूटी पर थे कि उन्हें दो फोन आए। पहले फोन पर एक लड़के के घायल होने की खबर मिली और दूसरे पर उनकी नवविवाहिता बेटी की एक्सीडेंट में हुई मौत की खबर मिली लेकिन उन्होंने अपनी ड्यूटी को पहले चुना और घायल लड़के को अस्पताल पहुंचाया। उन पर हाल ही में ‘On Duty’ नाम से एक डॉक्युमेंट्री फिल्म भी बनाई गई है।
