अगर आप भारत में हैं और आप कार, बाइक या स्कूटर लेकर देश की सड़कों पर निकलते हैं तो कभी न कभी तो ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन किया ही होगा और ट्रैफिक पुलिस अंकल ने आपको रोक ही लिया होगा। ऐसे में कभी आपका चालान हो गया होगा, तो कभी जुर्माना देकर छूट गए होंगे। लेकिन अक्सर हम ट्रैफिक पुलिस को देखकर घबरा जाते हैं कि कहीं फिर से चालान न बन जाए। लेकिन आज हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे है कि एक चालक के तौर पर आपके भी कुछ अधिकार हैं। बस जरूरी है तो इनके बारे में जागरू होना –
यह दो चीजें नहीं तो चालान नहीं
यदि सड़क पर चलते हुए ट्रैफिक पुलिस आपको रोक लेती है लेकिन उसके पास उनकी चालान-बुक या फिर ई-चालान मशीन नहीं है तो आपका चालान नहीं काटा जा सकता है।

Related Items:Delhi Police, featured, Indian Defence News, Latest Defence News, Rakshak News, ट्रैफिक पुलिस, रक्षक न्यूज
Recommended for you
Comments