आज भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) का 58वां स्थापना दिवस है। देश की सुरक्षा में तैनात इस बल ने अपनी स्थापना के बाद से ही शौर्य-पराक्रम का प्रदर्शन कई बार किया है। परिस्थितियां कितनी भी विषम क्यों न हों, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के जवान उससे निपटने के लिए हरदम तैयार रहते हैं। ITBP ने अपनी यात्रा के दौरान कई बुलंदियों को छूने में कामयाबी हासिल की और कई मील के पत्थर भी पार किए। आईटीबीपी के जवान चुनौतीपूर्ण भूमिका का निर्वाह भी पूरी जिम्मेदारी के साथ करते हैं। आइये तस्वीरों के जरिये देखते हैं इस बल के जांबाजों के कारनामे :-
परख लें ताकत
हिम्मत के साथ-साथ अगर शरीर में ताकत भी हो तो बड़े से बड़ा दुश्मन आपको देखकर मैदान छोड़ दे।

Related Items:featured, Himalayas, ITBP, pictures, Pride, Rakshak News, आईटीबीपी, गौरव, जांबाज, हिमालय
Recommended for you
Comments