जैसलमेर। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने रविवार को पाकिस्तान से लगती सीमा पर ऑपरेशन ‘गर्म हवा’ के पहले चरण की शुरुआत की। आगामी 28 अप्रैल तक चलने वाले इस ऑपरेशन में BSF की सभी शाखाओं के अधिकारी और जवान हिस्सा ले रहे हैं। इसके तहत सीमा पर अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है। मीडिया खबरों के मुताबिक इस अभ्यास का मकसद BSF की सुरक्षा क्षमताओं को मजबूत करना है। यह अभ्यास अत्यधिक गर्म और विपरीत स्थितियों में BSF की क्षमताओं की परख भी करेगा। इसके तहत BSF इस बार कई ड्रिल अभ्यास आयोजित कर रहा है।
हर वर्ष होने वाला यह अभ्यास सुरक्षा के लिहाज से बेहद अहम माना जाता है। गर्मियों में रेतीली आंधियों के बीच सीमा पार से कोई घुसपैठ न कर पाए इसके लिए यह अभ्यास किया जाता है। गौरतलब है कि राजस्थान के जैसलमेर और बाड़मेर जिलों में गर्मियों में तापमान पचास डिग्री तक पहुंच जाता है। तेज गर्मी और रेतीले अंधड़ों का घुसपैठिये फायदा न उठा पाएं इसके लिए चौकसी बढ़ाई जाती है। सीमावर्ती गांवों में तलाशी अभियान के साथ-साथ गांव वालों को सतर्क और जागरूक भी किया जाता है।
