बोकारो। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के हवलदार राज किशोर यादव की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। लगभग 15 दिन पहले जिस वक्त अपराधियों ने राजकिशोर पर हमला किया उस समय वह कल्याणी कोल प्रोजेक्ट कांटा घर के समीप ड्यूटी पर तैनात थे। हवलदार की हत्या के आरोप में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिसन चोरी गई एक बैट्री और 5 मोबाइल भी बरामद किए हैं।
गौरतलब है कि गत पांच दिसंबर की रात को चोरों के एक संगठित गिरोह ने चोरी के इरादे से कांटा घर पर हमला बोल दिया। ड्यूटी पर तैनात हवलदार राज किशोर यादव ने चोरों को ललकारा तो चोरों ने उन पर हमला कर दिया। हाथापाई के बाद चोरों ने हवलदार के सिर पर पत्थर से वार कर दिया। चोट गंभीर होने की वजह से हवलदार की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक इस मामले में अभी पांच और आरोपियों की गिरफ्तारी होनी शेष है।
