संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने 398 केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) परीक्षा के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि 21 मई, 2018 से पहले आवेदन कर सकते हैं।
पोस्ट का नाम– केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा- 2018 (CAPF)
शामिल सशस्त्र बल: बीएसएफ, सीआरपीएफ और एसएसबी
रिक्त पदों की संख्या- 398
- बीएसएफ- 169
- सीआरपीएफ- 179
- सीआईएसएफ- 84
- आईटीबीपी- 46
- एसएसबी- 29
शैक्षिण सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा के लिए योग्यता-
आवेदक के पास देश के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
राष्ट्रीयता- भारतीय
आयु सीमा– 20 से 25 साल (आयु गणना- 01/08/2018 के आधार पर की जाएगी)
आयु में छूट-
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, विकलांग (PWD) और महिलाओं को छूट सरकार के नियमों के मुताबिक दी जाएगी।
नौकरी का स्थान– भारत में कहीं भी
चयन प्रक्रिया- चयन लिखित परीक्षा, शरीरिक क्षमता परीक्षण और साक्षात्कार पर आधारित होगा।
आवेदन शुल्क– सामान्य और अन्य पिछड़ वर्ग उम्मीदवारों से 200 रुपये का शुल्क जरूरी है। SBI की किसी भी शाखा में डेबिट/ क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग या चालान के जरिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विकलांग (PWD) और महिला उम्मीदवारों को शुल्क से छूट दी गई है।
आवेदन ऐसे करें-
इस भर्ती में योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारि यूपीएससी वेबसाइट- www.upsconline.nic.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के बाद उसका प्रिंटआउट आगामी प्रक्रिया के लिए सुरक्षित रख लें।
महत्वपूर्ण तारीख-
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 21 मई, 2018
- बैंक में आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि- 21 मई, 2018
- लिखित परीक्षा की तारीख- 12 अगस्त, 2018
महत्वपूर्ण लिंक-
विज्ञापन लिंक हिंदी में- https://upsconline.nic.in/download1.php?type=ne&file=CPF2018-H.pdf
ऑनलाइन आवेदन पार्ट- 1: https://upsconline.nic.in/mainmenu2.php
ऑनलाइन आवेदन पार्ट- 2: https://upsconline.nic.in/upsc/upload1.php
