दुनिया की दूसरा सबसे आधुनिक पुलिस फोर्स का गठन कब हुआ ?
सिक्योरिटी ब्यूरो ऑफ हांगकांग के तहत सबसे बड़ी अनुशासित सेवा हांगकांग पुलिस फोर्स का गठन सन् 1844 में हुआ। 32 पुलिस अधिकारियों से शुरू हुई इस सेवा में आज 34,000 कर्मचारी हैं। पुलिस-नागरिक अनुपात में यह दुनिया में दूसरे स्थान पर हैं। एशिया की यह पहली पुलिस एजेंसी है जिसका पेशेवर अंदाज बेहद आधुनिक है।

Related Items:Defence History, featured, आधुनिक पुलिस फोर्स, नंद सम्राट की सेना, पुलिस विभाग की स्थापना, महावीर चक्र, सेना में कोर-कलर
Recommended for you
Comments