कब भरी गई थी एयर इंडिया की पहली उड़ान ?
एयर इंडिया की पहली फ्लाइट ने सन् 1932 में उड़ान भरी थी ये उड़ान कराची से बंबई के बीच भारत की विमान सेवा एयर इंडिया द्वारा भरी गई थी। तब इसे टाटा एयरलाइन्स के नाम से जाना जाता था। दूसरे विश्व युद्ध के बाद सरकार ने इसका अधिग्रहण कर इसका नाम एयर इंडिया रखा।

Related Items:Air India's first flight, Battle of Karnataka, Defence History, featured, first Indian woman, Mahabharata Era, Porto Novo, Space, अंतरिक्ष में पहली भारतीय महिला, एयर इंडिया की पहली उड़ान, कर्नाटक की लड़ाई, पोर्टो नोवो, महाभारत काल
Recommended for you
Comments