श्रीनगर। लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह (GOC-in-C Northern Command) ने मंगलवार को दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन ग्लेशियर की अग्रिम चौकियों का दौरा किया। सेना कमांडर को परिचालन तैयारी और मौजूदा स्थिति से अवगत कराया गया। उन्होंने सियाचिन बेस शिविर में सैनिकों के साथ बातचीत की और प्रतिकूल मौसम के अत्यंत कठिन इलाके में तैनात सियाचिन योद्धाओं की प्रतिबद्धता और दृढ़ संकल्प की सराहना की।
इससे पहले सेना के उत्तरी कमांड के मुखिया लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा ले चुके हैं। पदभार संभालने के बाद यह उनका पहला दौरा है। इस बीच उन्होंने घाटी की सुरक्षा को लेकर सूबे की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती समेत सेना के अधिकारियों और अन्य एजेंसियों से भी विचार-विमर्श किया।

Related Items:advance checkpoints, Lt General Ranbir Singh, Rakshak News, Siachen, visit, चौकियों का दौरा, ले. जनरल रणबीर सिंह, सियाचिन
Recommended for you
Comments