पुलवामा। सुरक्षा बलों ने पुलवामा जिले के त्राल में एक मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया। त्राल के लाम गांव में कई घंटों से चल रही इस मुठभेड़ में सेना और पुलिस के एक-एक जवान के शहीद होने का समाचार भी है। मीडिया खबरों के मुताबिक इस मुठभेड़ में दोनों जवानों ने आतंकवादियों का बहादुरी से मुकाबला किया।
#UPDATE Encounter in Lam village of Tral in Pulwama district: All the three terrorists gunned down. More details awaited. #JammuandKashmir pic.twitter.com/NTspKDGWyH
— ANI (@ANI) April 24, 2018
One more terrorist killed taking the total to 4: SP Vaid, DGP of #JammuAndKashmir on encounter in Lam village of Tral in Pulwama district (file pic) pic.twitter.com/t964myDOZn
— ANI (@ANI) April 24, 2018
दो-तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर मिलने के बाद मंगलवार सुबह सेना, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी करने के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया। खुद को घिरा देखकर आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोली चलानी शुरू कर दी। जवानों ने भी आतंकियों की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया और तीन आतंकवादियों को मार गिराया। आतंकियों की गोली लगने से 42 राष्ट्रीय राइफल्स का एक जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक जवान शहीद हो गया।
