वर्ष 1998 में आज ही के दिन 11 और 13 मई को राजस्थान के पोखरण में किये गए परमाणु परीक्षण कर दुनिया को चौंका दिया था। यहां तक कि किसी भी देश को इस मिशन की भनक तक नहीं लगी अचानक किए गए इन परमाणु परीक्षणों से अमेरिका, पाकिस्तान सहित दुनिया के कई देश हैरान रह गए थे। लेकिन इन परीक्षणों ने भारत को एक परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्रों के श्रेणी में ला खड़ा किया था आइये जानते हैं इस मिशन के दिलचस्प सफर के खास किस्से :-
इस मिशन का नाम था ‘स्माइलिंग बुद्धा’
1998 में आज ही के दिन बड़े ही गोपनीय तरीके से भारत ने किया था यह परमाणु विस्फोट। पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के नेतृत्व में इस मिशन को कुछ इस तरह से अंजाम दिया गया कि अमेरिका समेत पूरी दुनिया को इसकी भनक तक नहीं लगी। और इस ऑपरेशन को नाम दिया गया था ‘स्माइलिंग बुद्धा।’

Related Items:'ऑपरेशन शक्ति', 'स्माइलिंग बुद्धा', Indian Army, Indian Defence News, Latest Defence News, Rakshak News, अमेरिका, परमाणु परीक्षण, परमाणु बम, पाकिस्तान, पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम, भारत, भारतीय सेना, रक्षक न्यूज
Recommended for you
Comments