नई दिल्ली। रियर एडमिरल महेश सिंह ने कर्नाटक एरिया के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग का दायित्व कारवाड़ में आयोजित एक औपचारिक परेड के बाद दायित्तव सम्भाल लिया।
नेशनल डिफेंस एकेडमी के स्नातक रियर एडमिरल सिंह जनवरी, 1987 में नौसेना की एक्जीक्यूटिव शाखा में भर्ती हुए थे। वह नौसेना में नेविगेशन और डायरेक्शन स्पेशलिस्ट रहे हैं। वह आईएनएस ज्योति और अक्षय के कमिशनिंग क्रू रह चुके हैं। वह फ्रिगेट ताबर पर एक्जीक्यूटिव अफसर रहे हैं। उन्होंने मारीशस में तैनाती के वक्त ‘ऑपरेशन विजय’ के दौरान आईएनएस निर्घाट की कमान सम्भाली है। उन्होंने एलपीडी जलश्व पर भी अपनी सेवाएं दी हैं।
Rear Admiral Mahesh Singh, NM assumes charge as Flag Officer Commanding Karnataka Naval Area (FOK) at a ceremonial parade at Karwar.
An alumnus of the National Defence Academy, he was commissioned into the #IndianNavy in Jan 1987 & is a Navigation & Direction specialist 1/n pic.twitter.com/TAcUUK9yUL— SpokespersonNavy (@indiannavy) March 30, 2019
वह नौसेना के आपरेशंस विभाग के संयुक्त निदेशक और कार्मिक महानिदेशालय में प्रिंसिपल डायरेक्टर का दायित्व भी सम्भाल चुके हैं। उन्होंने ब्रिटेन में रॉयल कॉलेज आफ डिफेंस स्टडीज में एक कोर्स पूरा किया है। वह पूर्वी नौसैनिक कमांड में चीफ स्टाफ अफसर (आपरेशंस) का दायित्व भी सम्भाल चुके हैं। उन्हें विशिष्ट सेवा के लिये नौसेना मेडल भी प्रदान किया गया है।
