श्रीनगर। पाकिस्तान ने सोमवार को एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया और गोलीबारी की। गोलीबारी में सेना के एक पोर्टर के शहीद होने और एक जवान के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। पाकिस्तान ने उड़ी सेक्टर में गोलीबारी की, जिसका भारतीय जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। भारतीय जवानों को सीमा पर अलर्ट रहने की हिदायत दी गई है।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि पोर्टर खुर्शीद अहमद की उड़ी सेक्टर में मौत हो गई। 37 वर्षीय खुर्शीद अहमद निवासी नवा रूंडा सेना की 4-मद्रास के साथ कार्यरत था। बताया गया है कि उसे गर्दन में गोली लगी और टांगों पर ग्रेनेड के छर्रे लगे, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसने मौके पर ही शहादत को गले लगा लिया।
#FLASH: One Army porter has lost his life in ceasefire violation by Pakistan in Uri. More details awaited #JammuAndKashmir
— ANI (@ANI) April 16, 2018
संदिग्ध देखे जाने के बाद हाई अलर्ट
बता दें कि सोमवार को जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सेना की वर्दी में दो संदिग्ध देखे जाने के बाद पंजाब और जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट कर दिया गया है। संदिग्धों की मौजूदगी की सूचना के बाद सेना के जवानों ने एक ओर कठुआ के तमाम इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया है वहीं जम्मू से लेकर पठानकोट तक हाई अलर्ट जारी करते हुए पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश भी दिए गए हैं।
