नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में सीमा के पास रहने वाले लोगों के लिए सरकार ने बंकर बनाने का फैसला किया है। मीडिया खबरों के मुताबिक सरकार सीमा से लगे 5 जिलों सांबा, पुंछ, जम्मू, कठुआ और राजौरी के उन लोगों के लिए 13,029 बंकर बनाएगी जो सीमा के पास रहते हैं। गौरतलब है कि सीमा के पास रहने वाले परिवारों को जब-तब पाकिस्तान के संघर्ष विराम उल्लंघन की वजह से गोलीबारी का सामना करना पड़ता है। बंकरों का निर्माण उन इलाकों में होगा जो सीमा से 3 किलोमीटर के दायरे में आते हैं।
सांबा, पुंछ, जम्मू, कठुआ और राजौरी जिलों में सरकार 1431 कम्युनिटी बंकर भी बनाएगी। कम्युनिटी बंकर में 40 लोगों के रहने लायक जगह होगी। सांबा में 2,515 छोटे बंकर और 8 कम्युनिटी बंकरों का निर्माण किया जाएगा। सबसे ज्यादा बंकर राजौरी जिले में बनेंगे। राजौरी में 4,918 छोटे बंकरों का निर्माण होगा। यहां 372 कम्युनिटी बंकर भी बनेंगे। कठुआ में छोटे बंकरों की संख्या 3,076 होगी। पुंछ में 1,320 छोटे बंकरों के साथ 688 कम्युनिटी बंकर भी बनेंगे। जम्मू में 120 कम्युनिटी बंकरों के साथ 1200 छोटे बंकरों का निर्माण भी किया जायेगा। छोटे बंकर तकरीबन 160 वर्ग फीट के होंगे। छोटे बंकर में एक साथ 8-10 लोग सुरक्षित रूप से रह सकते हैं। कम्युनिटी बंकर में एक साथ 40 लोगों के रहने लायक जगह होगी।
इन बंकरों का निर्णाण नेशनल बिल्डिंग्स कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन कर रहा है।
