नई दिल्ली। श्रीलंका में भारतीय थलसेना के साथ 2018-19 का साझा युद्धाभ्यास मित्र शक्ति- 6 इस बार 26 मार्च से 8 अप्रैल तक होगा। यहां थलसेना के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
यह युद्धाभ्यास भारत और श्रीलंका की सेनाओं के बीच सैन्य राजनय और मेलजोल को बढ़ावा देने के तहत आयोजित किया जाता है। इस अभ्यास में भाग लेने के लिये बिहार रेजीमेंट की पहली बटालियन के सैनिक श्रीलंका गए हैं जबकि श्रीलंकाई सेना की ओर से गेमुनी वाच बटालियन के सैनिकों को तैनात किया गया है।
थलसेना के प्रवक्ता के मुताबिक इस साझा युद्धाभ्यास का उद्देश्य दोनों सेनाओं के बीच निकट के रिश्तों को बढ़ावा देना है और दोनों सेनाओं के साझा कमांडरों को उनके तहत सैन्य टुकड़ियो को लाना है। यह अभ्यास संयुक्त राष्ट्र के तहत अंतरराष्ट्रीय प्रतिविद्रोही और प्रतिआतंकवादी कार्रवाई में तालमेल स्थापित करने में मदद करेगा।
अभ्यास मित्र शक्ति दोनों सेनाओं और देशों के बीच रिश्तों को मजबूती देने और जमीनी स्तर पर आपसी तालमेल स्थापित करने में काफी मदद करेगा।
