नई दिल्ली। थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि भारत ढाई मोर्चे (चीन, पाकिस्तान और आंतरिक सुरक्षा) पर युद्ध लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है। भारतीय सेना पड़ोसी देशों की किसी भी प्रकार की हिमाकत से निपटने के लिए तैयार है। जनरल रावत ने गुरुवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में जल्दी ही हालात सुधरेंगे। पाकिस्तान पर राज्य के युवाओं को सोशल मीडिया प्रोपेगेंडा के जरिए भरमाने का भी आरोप लगाया। जनरल रावत ने बताया कि पहाड़ पर जंग के लिए हम एक नई कार्प्स ’17 स्ट्राइक कार्प्स’ का गठन करने जा रहे हैं।
- पहाड़ पर जंग के लिए ’17 स्ट्राइक कार्प्स’ का गठन होगा
- छेड़छाड़ वाले वीडियो और संदेशों से पाकिस्तान हमारे राज्य के युवाओं को बरगला रहा
एक समाचार एजेंसी से बातचीत में जनरल रावत ने कहा कि ‘पाकिस्तान सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके कश्मीर के युवाओं में गलत सूचना फैला रहा है। पाकिस्तान राज्य में अव्यवस्था फैलाने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहा है। छेड़छाड़ वाले वीडियो और संदेशों से पाकिस्तान हमारे राज्य के युवाओं को बरगला रहा है। इसमें पाकिस्तान को घाटी से भी कुछ लोगों का साथ मिल रहा है। ऐसे संदेशों में आतंकी संगठन में शामिल होने वाले युवाओं का महिमामंडन किया जाता है।’
जनरल रावत ने कहा कि ‘सेना आधुनिकीकरण की तैयारी भी साथ-साथ ही कर रही है। हम आधुनिकीकरण का मुद्दा सरकार के सामने उठाते रहते हैं। अभी सेना के शस्त्रागार को अपग्रेड किया जा रहा है।’
जनरल रावत ने कहा, ‘हम पुराने (30 फीसदी) कम प्रयोग में आने वाले (40 फीसदी) और आधुनिक उपकरण (30 फीसदी) के बीच बैलेंस बनाकर रखते हैं।’
