
देश के आम आदमी को सेना के जांबाज बहादुर जवानों से जोड़ने के मकसद से बना है यह वीडियो। जो जवान वतन की सुरक्षा के लिए दुश्मन से लोहा लेते हुए शहीद हो गए, उन्हीं रणबांकुरों की याद में हर वर्ष 7 दिसंबर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाता है। आर्म्ड फोर्सेस फ्लैग डे के मद्देनजर बने इस खास वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं।
Here's your chance to thank their courage, unrelenting spirit and passion to safeguard us and the country ?#ArmedForcesFlagDay @rashtrapatibhvn @nsitharaman @adgpi @indiannavy @IAF_MCC pic.twitter.com/aSuzICLA5o
— Doordarshan News (@DDNewsLive) December 7, 2017
इस वीडियो में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरेे, अभिनेता अक्षय कुमार और अनुपम खेर ने जवानों और शहीदों की मदद के लिए बढ़-चढ़कर योगदान करने की अपील की है।
