जंग का मैदान हो या सुदूर आपदा प्रभावित इलाकों में सहायता पहुंचानी हो इंडियन एयरफोर्स का यह विमान हर जगह अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। भारतीय वायुसेना का बोइंग C-17 ग्लोबमास्टर विश्व के सबसे बड़े मालवाहक विमानों में से एक है। इसने भारतीय वायुसेना की ताकत काफी बढ़ा दी है। आज हम बता रहे हैं इस विशाल विमान की खास बातें-
1,500 फीट की पट्टी पर भी उतर सकता है
लंबाई-174 फीट, चौड़ाई-170 फीट, ऊंचाई- 55 फीट, 3500 फीट लंबी हवाई पट्टी पर उतरने की क्षमता। इमर्जेंसी में यह 1,500 फीट की पट्टी पर भी उतर सकता है।

Related Items:Boeing_C-17_Globemaster, featured, Indian Air Force, power, ताकत, भारतीय वायुसेना, सी- 17 ग्लोबमास्टर
Recommended for you
Comments